You may have eaten red watermelons that quench thirst in summer, but you have hardly seen yellow watermelons. Yes, a farmer from Ramgarh, Jharkhand has grown watermelon whose color is yellow. The farmer has surprised everyone by producing yellow watermelon. A farmer named Rajendra Bedia has set an example by cultivating yellow Taiwanese watermelon, after which the farmer is being praised in the entire area.
आपने गर्मी में प्यास बुझाने वाले लाल तरबूज तो खूब खाए होंगे पर पीला तरबूज शायद ही देखा हो. जी हां, झारखंड के रामगढ़ के एक किसान ने ऐसा तरबूज उगाया है जिसका रंग पीला है. किसान ने पीले तरबूज की पैदावार कर सबको हैरान कर दिया है. राजेंद्र बेदिया नाम के किसान ने पीले ताइवानी तरबूज की खेती कर एक मिसाल कायम की है जिसके बाद से पूरे इलाके में किसान की प्रशंसा हो रही है.
#Jharkhand #YellowWatermelons #TaiwaneseWatermelon